Cg Gk Questions 2025 | छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह – यहाँ पर छत्तीसगढ़ जी के क्वेश्चंस के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह से सम्बंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है अतः इन्हें धान से पढ़ें
Cg Gk Questions 2025 | छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह
नियमित अपडेट के लिए हमारा व्हाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें जिससे आपको सभी नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का pdf भेजा जा सके
Que. छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय पशु क्या है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु वन भैसा है वन भैसा को वर्ष 2001 में छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु घोषित किया गया
Que. छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैसे पर कब डाक टिकट जारी हुआ ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैसे पर 2019 में डाक टिकट जारी किया गया था
Que. वन भैसे के प्राकृतिक आवास को क्या कहा जाता है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैसा का प्राकृतिक आवास कुरुट वन है
Que. छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी क्या है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना है पहाड़ी मैना को राजकीय पक्षी 2001 में घोषित किया गया है
Que. पहाड़ी मैना को कहाँ संरक्षण दिया गया है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ के राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना को कांगेर की घाटी में संरक्षण दिया गया है
Que. छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष क्या है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष साल का वृक्ष है छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक साल के वृक्ष बस्तर में है
Que. छत्तीसगढ़ में किसे साल के वनों का द्वीप कहा जाता है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ में बस्तर को साल के वनों का द्वीप कहा जाता है छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक साल के वृक्ष बस्तर में है
Que. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतीक चिन्ह को कब मान्यता मिली ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतीक चिन्ह को 4 सितम्बर 2001 को मान्यता मिली है
Que. छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे का लोकार्पण कब किया गया ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे का लोकार्पण 14 अक्टूबर 2021 को किया गया था यह 84 इंच लंबा और 24 इंच चौड़ा होता है और तसर सिल्क और खादी का बना होता है
Que. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतीक वाक्य क्या है ?
व्याख्या – वर्तमान में वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय है इस समय छत्तीसगढ़ का आदर्श वाक्य हमने बनाया है हम ही सवारेन्गे है
Que. छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत क्या है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ का आदर्श वाक्य अरपा पैरी के धार है इसके लेखक डॉ नरेन्द्र देव वर्मा है इस गीत में चार नदियों – अरपा , महानदी , इन्द्रावती नदी , पैरी नदी और छत्तीसगढ़ के 7 जिलो का नाम आता है इसे सम्पूर्ण रूप से गाने में 6.36 सेकण्ड और मानकीकरण रूप को गाने में 1 मिनट 15 सेकंड लगता है
इन्हें भी पढ़ें हल करें -
छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय
छत्तीसगढ़ का निर्माण
छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह
छत्तीसगढ़ का नामकरण
छत्तीसगढ़ के मुख्य जिले
छत्तीसगढ़ में संचार
छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्ति